फिल्म ‘इमरजेंसी’ देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार (6 सितंबर) को रिलीज होने वाली थी. मगर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की तरफ से इसे मंजूरी नहीं मिली. अब खबर सामने आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज करने का सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन निर्माताओं को कुछ शर्तों का पालन करना होगा.
सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ के फिल्म मेकर्स से कुछ सीन्स कटाने को कहा है, साथ ही डिस्क्लेमर देने की बात कही है. सूत्रों ने बताया कि फिल्म में जो भी हिस्टॉरिकल इवेंट्स दिखाए गए हैं, उन सबमें अब डिस्क्लेमर लगाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को UA सर्टिफिकेट मिला है. मगर ये भी तब मिलेगा, जब फिल्म मेकर्स सेंसर बोर्ड के आदेशों का पालन कर कुछ सीन कट कर देंगे और डिस्क्लेमर देंगे. हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. फिल्म थिएटर्स में कब आएगी, ये अब तक साफ नहीं हुआ है. फिल्म को केवल सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिला है, जिसका इंतजार निर्माताओं को काफी समय से था.
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद ‘इमरजेंसी’ विवाद में फंस गयी है. जिसमें समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है. फिल्म की निर्माता कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीएफसी को फिल्म के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था.