
पटना एम्स के पास शुक्रवार शाम मेडिकल मालिक नकुल कुमार ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। युवती को पैर में गोली लगी है। उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नकुल फरार है।
थानेदार मसूद अहमद हैदरी ने मौके पर पहुंच मामले का जांच की। वहीं, इस मामले में नकुल के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नुकूल और जख्मी युवती के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। नकूल युवती से शादी नहीं करना चहता था। लेकिन वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब नकूल के मेडिकल दुकान पर युवती गई थी। इस दौरान दोनों में नोंकझोंक हुई। इस बीच बीच सड़क पर नकूल ने युवती को गोली मार दी। युवती के परिजन भी नकुल से शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन वह उससे शादी के लिए जिद ठानी हुई थी।
थानेदार मसूद अहमद ने कहा कि मेडिकल संचालक और युवती में प्रेम प्रसंग था। परिजनों के अनुसार, युवती शादी करना चाहती थी और मेडिकल संचालक नकुल शादी नहीं करना चाहता था। इसमें ही विवाद बढ़ा व नकुल ने गोली मार दी। युवती को पैर में गोली लगी है। वह खतरे से बाहर है।