July 1, 2025
pragraj

महाकुम्भ स्नान के लिए जाने को ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार शाम जयनगर से प्रयागराज होकर नई दिल्ली जाने बाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मधुबनी स्टेशन पर करीब आधा घंटे तक रोककर हंगामा किया। आक्रोशित यात्रियों ने इंजन के आगे पहुंचकर ट्रेन को खुलने से रोक दिया। स्टेशन प्रबंधन ने इसकी सूचना नगर थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इंजन के आगे से यात्रियों को हटने का निर्देश दिया।

नहीं हटने पर नगर थाने की पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी को सख्ती करनी मड़ी। इससे आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन की एसी सहित अन्य बोगियों के शीशे को तोड़ दिया। मधुबनी स्टेशन पर करीब 500 यात्री जुटे थे। अधिकांश यात्री प्रयागराज जाने के लिए खड़े थे। ट्रेन में इतनी भीड़ यो कि मधुबनी स्टेशन पर एक भी यात्री नहीं चढ़ सका। यात्री अपना टिकट वापस करने पर अडिग हो गए। उनका टिकट भी वापस नहीं किया गया।

कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी। जगह नहीं मिलने पर कुछ यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। वहीं दर्जनों यात्री दूसरी ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर खड़े रहे। कुछ यात्रियों ने बताया कि वे अब बस से दरभंगा जाएंगे। वहां से प्रयागराज के लिए खुलने वाली ट्रेन से रवाना होंगे। जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा देवी ने बताया कि मधुबनी स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की एक बोगी का शीशा तोड़ने की सूचना मिली है। घटना की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *