June 13, 2025
sui

नवादा जिला मुख्यालय के बुधौल स्थित वृहद आश्रय गृह (शेल्टर होम) की अधीक्षक कुमारी प्रियंका ने सोमवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन डॉ अनिता अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट को बरामद किया है।

इसमें आत्महत्या की जिम्मेदारी खुद ब्ली है। जानकारी के अनुसार, किसी पर आरोप नहीं लगाया है. हालांकि, वह आत्महत्या के पहले पति से वीडियो कॉल से बात कर रही थी। पति के बताने पर ही स्टाफ को घटना होने की जानकारी मिली. शेल्टर होम अधीक्षक कुमारी प्रियंका उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के सोनवर्षा की रहने वाली थी। उसकी शादी सीवान जिले के गणेश कुमार के साथ हुई थी। उसके पति शिक्षक हैं।

इधर, नवादा पहुंचे पति ने कहा कि काम को लेकर वह काफी तनाव में रहती थी। अक्सर हमसे इन बात को शेयर करती थी. पिछले 15 दिनों में ही दो शोकॉज नोटिस मिला था, जिसका जवाब उससे मांगा गया था। रविवार, सोमवार की छुट्टी में आने को कह रही थी, लेकिन नोटिस के कारण नहीं आयी। बातचीत के दौरान वह बार-बार आत्महत्या करने की बात कह रही थी। मैंने इसकी सूचना तत्काल वहां के स्टाफ को दी, लेकिन वह पुलिस के आने की बात कह कर दरवाजा नहीं तोड़ा, शायद प्रयास करता, तो उसकी जान बच जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *