October 3, 2024

कोतवाली थाना इलाके के फ्रेजर रोड स्थित मारवाड़ी आवास गृह के हॉल में रविवार की सुबह आग लग गई। हॉल में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। इस दौरान में इलाके में हड़कंप मच गया। होटल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे होटल में बड़ा हादसा होने से बच गया। होटल के रिसेप्शन काउंटर के सटा एक हॉल है, उसमें लाखों रुपये के सामान रखे हुए थे और दरवाजा बंद था। सुबह 7.45 बजे एक कर्मी ने हॉल में धुआं निकलते हुए देखा।

उसने तुरंत रिशेप्शन पर जाकर इसकी सूचना दी। तब तक आग फैलनी शुरू हो गई थी। सूचना पर सभी कर्मी वहां पहुंचे। हॉल के दरवाजा और खिड़की में लगे शीश को तोड़कर आग बुझाने में जुट गए। ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां वहां पहुंच गई और दो घंटे के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। होटल कर्मी रसोई घर और उसके पास रखे गैस सिलेंडर को निकाल कर बाहर फेंकने लगे, ताकि वह आग की चपेट में आने से बच जाए। हॉल के ऊपर वाले कमरों में अगर आग पकड़ लेती तो काफी क्षति होती।

प्रथम मंजिल पर एक दूसरी कंपनी का कार्यालय और रसोई घर था, जहां 20 लोग कार्य कर रहे थे। मारवाड़ी बासा के कमरों में करीब 21 लोग सोए हुए थे, जहां आग लगी थी उससे कुछ दूर स्थित बिल्डिग में सभी लोग थे। होटल के हॉल में आ लगने के बाद होटल कर्मियों ने सा लोगों को जगाकर कमरे से बा निकलवाया ताकि किसी तरह जानमाल की क्षति नहीं हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *