
मुफस्सिल थाना क्षेत्र केछिटाबाड़ी वार्ड नंबर तीन में रविवार की देर रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि मृतक धीरज हिस्ट्रीशीटर रहा है। जिले में तकरीबन आधा दर्जन हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले आरोप पत्रित है।
प्राणपुर थाना में दर्ज हत्या के मामले में यह जेल गया था। कुछ माह पहले ही जमानत पर बाहर आया है. पैसे लेन देन एवं जमीनी विवाद को लेकर इसकी हत्या कर दी गयी।
धीरज कुमार के पिता धनी लाल साह रविवार की देर रात दुर्गा स्थान से घर छींटाबाड़ी लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने रेलवे की दो गुमटियों को पार किया और मुहल्ले के समीप पहुंचे। घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सामने से दो गोलियां मारीं।