भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) का परिसर एक बार फिर से रैगिंग की घटना को लेकर चर्चा में है। इस बार रैंगिग मामले में छात्रों के विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस ने वहां के प्राचार्य और फैकल्टी को भी निशाना बनाया।प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने पुलिसवालों पर आरोप लगाया है कि सोमवार को परिसर में प्रवेश करने के बाद उनलोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। साथ ही छात्रों को भी पीटा गया है।
यही नहीं, प्राचार्य का आरोप है कि जब उन्होंने कहा कि वे प्राचार्य हैं तो भी पुलिसकर्मी ने उन्हें गाली देकर पीटा। उन्हें बचाने के लिए फैकल्टी सामने आए तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि उनलोगों के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार पर तैनात गार्ड सुभाष कुमार सहित अन्य कर्मियों की पिटाई हुई है।