
कटोरिया थाना क्षेत्र के कौआबसार गांव के समीप 10 जनवरी को अपहृत हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मी राजीव कुमार को बांका और भागलपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अपहर्ताओं के चंगुल से शनिवार देर रात सकुशल मुक्त करा लिया। पुलिस ने अपहर्ताओं की गाड़ी भी जब्त कर ली। अपहर्ताओं ने 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश नाकाम कर दी। फाइनेंसकर्मी मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर का रहने वाला राजीव कुमार है। पुलिस ने अपहरण के मुख्य अभियुक्त व साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया।