
पटना में लगातार हो रही चेन लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चेन लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया गया है। दोनों तकरीबन आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन्हें एसके पुरी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस की टीम देर रात कई जिलों में छापेमारी कर रही थी।
उन दुकानदारों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है जो लूटे गये सोने की चेन की खरीद-बिक्री करते हैं। सूत्र बताते हैं कि देर रात हुई छापेमारी में और तीन संदिग्धों को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। कुछ लूटे गये सामान की भी बरामदगी हुई है। हालांकि पुलिस फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही। दरअसल, पिछले दिनों पटना के एसके पुरी, शाखीनगर, कंकड़बाग सहित अन्य थाना इलाकों में चेन झपटमारी और लूट की घटनाएं हुई थीं। कई जगहों पर अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।
पुलिस ने सबसे पहले चेन लूटने वालों की पहचान की। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस उनके घरों तक पहुंच गई। लेकिन आरोपित फरार मिले। बाद में लुटेरों को उनके दूसरे ठिकानों से पकड़ा गया। इस गिरोह के सदस्य पिछले एक साल से पटना के शहरी इलाके में सक्रिय थे। अब तक हुई छानबीन में पता चला है कि चेन लुटेरों के संपर्क कुछ जेवर दुकानदारों से थे। लुटेरे कम दाम में उन्हें लूटी गई चेन बेच दिया करते थे। गिरफ्तार लुटेरों ने ऐसे कुछ दुकानदारों के नाम का खुलासा किया है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तारी का अधिकारिक खुलासा कर सकती है।