मंगलवर की दोपहर पिपरा थाना के नेमा गांव के समीप बिहटा सरमेरा नेशनल हाइवे-78 सड़क पर एक बाइक सवार दो व्यक्ति को अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया। घटना में बाइक पर सवार चंद्रचुर शर्मा और विमल शरण शर्मा दोनों भाई जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने जख्मी 50 वर्षीय विमल शरण शर्मा को पटना एम्स एवं 60 वर्षीय चंद्रचुर शर्मा को पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। बाइक सवार दोनों भाई अपने खेत से वापस घर लौट रहे थे।
प्रभारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एसआइ भुपेंद्र कुमार जांच करने पहुंचे। इस दौरान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस बल पर ईंट, पत्थर और डंडा से हमला कर दिया। वहीं, एसआई भुपेंद्र कुमार, बीएचजी कुणाल कुमार और राम उदय कुमार जख्मी हो गए।