October 12, 2024

पटना से आई एसटीएफ और चनपटिया पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को सोमवार की रात गिरफ्तार किया। वह कैथवलिया गोलीकांड के बाद से फरार था। सोनू चौधरी उर्फ आर्यन कुमार (35) चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के वार्ड संख्या-12 का निवासी है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि सोनू पर चनपटिया, मझौलिया और शिकारपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस मुख्यालय ने सोनू की गिरफ्तारी पर एसटीएफ का गठन और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। यह चनपटिया थाने के एक मामले में फरार था। सोमवार देर शाम गुप्त सूचना मिली कि सोनू अपने गांव में है। इसके बाद गांव की घेराबंदी कर उसे दबोचा गया। गत 24 जनवरी को कैथवलिया चौक के पास भूमि विवाद में सोनू चौधरी और उसके साथियों ने दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *