July 1, 2025
gandhi

गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के नजदीक स्थित एक नामी होटल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बम की सूचना एक फरवरी को याकूब मेनन नामक व्यक्ति के ई-मेल से आयी थी, जिसने स्वयं को विदेशी पंजीयन अधिकारी बताया था।

इस सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला। थानेदार सीताराम ने बताया कि ई-मेल से बम होने की सूचना मिली थी। परीक्षण के उपरांत आइटी एक्ट में प्राथमिकी की गई। साइबर सेल की मदद से आरोपित की पहचान कराई जा रही है।

बताया जाता है कि होटल के रिसेप्शन को संबोधित करता हुआ ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसमें बताया गया था कि अन्ना यूनिवर्सिटी से जुड़े मुद्दे को भटकाने के लिए एक समुदाय के आइपीएस ने पाकिस्तान के आइएसआइ के साथ मिलकर उक्त होटल में आपरेशन चलाया था। संभव है कि होटल में आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हो, इस कारण होटल प्रबंधन सभी कर्मियों और वहां ठहरे लोगों को निकाल कर जांच की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *