शेन इंटरनेशन स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम ‘क्वॉन्टम 2025’ का आयोजन 20 दिसम्बर को किया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए मिस इंडिया पूजा चोपड़ा जमशेदपुर आयेंगी. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूजा चोपड़ा जो भारतीय मॉडल व अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2009 का ताज जीता व अंतरर्राष्टीय स्तर पर ब्यूटी विथ ए परपज अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय बनीं।
उन्होंने फिल्म कमांडो से बॉलीवुड में कदम रखा और कई सामाजिक अभियानों जैसे नन्ही कली व हैप्पी हार्ट इंडिया में सक्रिय रूप से कार्य किया. वे अपनी मेहनत और समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध है. आयोजित कार्यक्रम में वह अपने अनुभव को साझा करेंगेी व बच्चों को पुरस्कृत करेंगी। स्कूल प्रबंधन के सदस्य चेयरमैन अविनाश सिंह।
प्रो वाइस चेयरमैन ज्योति सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह व प्राचार्या तन्द्रिमा बनर्जी ने कहा कि शेन इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का उत्सव सदैव विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने का उद्देश्य लेकर आयोजित किया जाता रहा।
