
रविवार की दोपहर अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा करने पहुंची सूबे के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मोबाइल गायब हो गया । रविवार को रेणु देवी परिवार के साथ मंदिर में पूजा कर रही थी। उनका मोबाइल पूजा की डलिया में एक बैग में पड़ा था। बैग में कुछ रुपए भी थे। उनके साथ सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। पूजा करने के दौरान मंत्री की नजर डलिया पर पड़ी तो देखा कि बैग गायब है। बायपास पुलिस मौके पर पहुंची मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।