October 3, 2024

देशभर में भारत बंद का मिलाजुला असर सुबह से ही दिखने लगा है। 21 अगस्त को आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद किया गया है। इस दौरान बिहार की राजधानी पटना में भी भारी बवाल देखने को मिल रहा है। पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस टीम के तरफ से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भी बरसाई गई। लेकिन, इस दौरान सबसे रोचक दृश्य उस समय देखने को मिला जब पुलिस के जवान ने SDM पर ही लाठियां बरसा दी।

भारत बंद प्रदर्शन के दौरान डाकबंगला चौराहे पर सिपाही ने SDM पर ही बरसाई लाठियां,दरअसल, डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद प्रदर्शनकारी लाठी -डंडे के साथ बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे हुए थे। इस दौरान कुछ लोग लाउडस्पीकर लेकर भी प्रदर्शन करने आए हुए थे। जिसमें बिजली सप्लाई के लिए एक ठेले पर जनेटर रखे हुए थे। ऐसे में लाठीचार्ज के बीच SDM इस ठेले वाले के पास जाकर जनेटर बंद कर रहे थे। उसी दौरान बिहार पुलिस के एक जवान ने SDM पर लाठी बरसा दी। उसके बाद जब SDM साहब ने अपना परिचय बताया तो फिर पुलिस के जवान को अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर बाकी के जवान अपने साथ SDM साहब को लेकर वहां से रवाना हुए। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।बताया जाता है कि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ कर भारत बंद का जुलुस आगे बढ़ाने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने पहले बंद समर्थकों को रोकने की कोशिश लेकिन जब वे नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बंद समर्थकों पर पानी का बौछार किया गया है। पुलिस ने बल पूर्वक प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है। डाक बंगला चौराह से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है। साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है।

उधर, इस मामले में पटना डीएम के एक्स आईडी पर कहा कि भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया। भीड़ को संभालने के दरम्यान अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर के ऊपर एक सिपाही द्वारा ग़लतफ़हमी में लाठी चला दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि सिपाही के विरुद्ध कोई अनुशासनिक कार्यवाई नहीं की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *