October 11, 2024

नवगछिया के बुद्धूचक गांव के समीप इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध स्पर संख्या सात-आठ के बीच 60 से 80 मीटर ध्वस्त हो गया। तटबंध के ध्वस्त होने से बुद्धचक गांव के दर्जनों घर गंगा नदी में बह गए। कटाव की वजह से गंगा का पानी आसपास के गांवों तीनटंगा, सैदपुर और बीरनगर में तेजी से फैल गया। सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल डूब गई है। ग्रामीण अपने अपने घर खाली करके ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं।

बांध टूटने की सूचना पर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा, सीडीपीओ ओमप्रकाश, एसडीओ डा। उत्तम कुमार मौके पर पहुंचे। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता और विशेषज्ञों की टीम मौके पर कैंप कर रही है। डीएम नवल किशोर चौधरी ने तटबंध को सुरक्षित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि तटबंध कटा है। सबसे पहले तटबंध के आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कटाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घुस रहे पानी से प्रभावित हुए लोगों के बारे में एसडीओ से जानकारी ली जा रही है। राहत-बचाव के लिए टीम बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *