पटना राजधानी के अस्पतालों में बिजली कटने से मरीजों की परेशानी का क्रम जारी है। मंगलवार को राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हास्पिटल परिसर में बने लेवल-2 ट्रामा सेंटर में शाम पौने चार से रात आठ बजे के दौरान तीन घंटे बिजली गुल रही, जबकि शेष समय आती-जाती रही। आइसीयू- एचडीयू से लेकर आपरेशन थिएटर तक में अंधेरा पसरा था। यहां भर्ती मरीज उमस भरी गर्मी से परेशान हुए तो स्वजनों ने नर्सिंग कक्ष तक दौड़ लगानी शुरू कर दी। जैसे ही हंगामे की स्थिति बनती बिजली आती और स्वजन के मरीजों तक पहुंचते ही कट जाती है। इससे मरीजों में खासा आक्रोश रहा। इसी बीच एक वृद्धा समेत पांच लोग लिफ्ट में फंस गए। । मुसीबत यह कि कर्मचारी लिफ्ट की चाबी लेकर घर चला गया था। जबतक कर्मचारी घर से आता मरीजों के स्वजन ने मिलकर धकेल कर लिफ्ट को खोल सभी को बाहर निकाल लिया।
बिना एसी बेहाल मरीजों का दम घुटने की शिकायत लेकर बहुत से मरीज के स्वजन नर्सिंग कक्ष के सामने डटे रहे। विदित रहे कि सोमवार को तीन घंटे तक गर्दनीवाग अस्पताल में बिजली गुल रही थी, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई थी। दिन से रात तक में कई वार गुल हुई विजली निदेशक डा. सुभाष चंद्रा ने बताया कि करीब चार बजे बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर राजीव कुमार ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली कटने की सूचना दी थी। संस्थान के बिजलीकर्मी मंटू कुमार से सभी मरीजों, सुरक्षाकर्मियों व नर्सों को इसकी सूचना दिलवाई गई थी। वहीं मरीज के स्वजन किदवईपुरी निवासी हरिओम कुमार, जानकी देवी व राजीव नगर निवासी आरती कुमारी ने बताया कि उन्हें
इसकी सूचना नहीं दी गई थी। मरीजों ने बताया कि दिन से रात तक में कई बार अस्पताल की लाइट कटती है। जेनरेटर न होने से परेशानी होती है। डेढ़ वर्ष में ट्रामा सेंटर में नहीं लगा जेनरेटर संस्थान में ट्रामा सेंटर शुरू हुए डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो गया है। इसके बाद भी यहां जेनरेटर की सुविधा नहीं है। पूर्व निदेशक ने फरवरी माह में आयोजित बैठक में पुराने भवन में बिजली आपूर्ति करने वाली एजेंसी को ट्रामा सेंटर में विस्तारित करने का निर्देश दिया था। मार्च में नए निदेशक ने 560 केवीए जेनरेटर के लिए नया टेंडर निकाल एक एजेंसी को 15 दिन में लगाने का निर्देश दिया था। इस बीच पुरानी एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग के लोक शिकायत निवारण कोषांग में बिना कारण हटाए जाने संबंधी शिकायत कर दी और जेनरेटर लगाने की जगह खाली नहीं की। ऐसे में वर्तमान में न तो नई एजेंसी और न ही पुरानी जेनरेटर एजेंसी बिजली आपूर्ति कर रही है।