December 6, 2024

सकरा थाना के सुस्ता पुराना हाट के – पास स्थित एक कोचिंग में छात्र ने इंटर की छात्रा खुशबू कुमारी को गोली मार दी। 15 वर्षीया छात्रा को पंजरा (कमर के पास) में गोली लगी है। घटना मंगलवार की सुबह आठ बजे की है। छात्रा रूम में बैठी पढ़ रही थी। इस दौरान क्लास में पीछे से गोली चली। गोली लगते ही छात्रा चिल्लाई। उसे आननफानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर पहुंचे सकरा थानेदार राजू कुमार पाल ने मामले की जांच की। पुलिस गोली चलाने वाला छात्र की तलाश में छापेमारी कर रही है। थानेदार ने कोचिंग में मौजूद शिक्षक व कुछ छात्र-छात्राओं से पूछताछ की है। डॉक्टर के अनुसार जख्मी छात्रा खतरे से बाहर है। उधर, कोचिंग के संचालक मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह क्लास में नहीं थे। बच्चे पहुंचे थे और क्लास रूम में बैठे थे। गोली चलने की आवाज पर वह क्लास में पहुंचे तो देखा कि छात्रा खून से लथपथ है।

उसके परिजनों को बुलाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, इलाजरत छात्रा ने बताया कि वह क्लास रूम में बैठकर किताब ‘देख रही थी। कई छात्र-छात्राएं क्लासरूम में बैठे थे। इसी दौरान तेज आवाज हुई और उसे गोली लग गई। बताया कि गांव के ही एक छात्र के हाथ में उसने पिस्टल देखी। उसने बताया कि उससे किसी से कोई अनबन नहीं थी। वहीं, छात्रा की मां ने बताया कि हर दिन की तरह बेटी कोचिंग में पढ़ने गई थी। चर्चा है कि गोली मारने वाले छात्र का पिता इलाके में शराब सिंडिकेट से भी जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *