June 13, 2025
news 3

गोलमा पश्चिमी पंचायत वार्ड 12 निवासी पूंजा विक्रेता निर्मल साह (40) की अपराधियों ने शनिवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी और सिर अपने साथ लेकर चले गए। रविवार की सुबह निर्मल का धर गोलमा-फोरसहा सड़क किनारे मिला। घटना से आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

निर्मल साह अपने ही पंचायत के विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर ठेला पर भूजा और फास्ट फूड बेचता था। देर रात तक घर लौटता था। शनिवार को फोरसाहा गांव ठेला लेकर गया था, लेकिन लौटा नहीं। रविवार को गोलमा-फोरसाहा मार्ग पर सुनसान जगह पर सड़क किनारे उसका ठेला पलटा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वजन को दी।

स्वजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा निर्मल साह की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पतरघट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सिर की खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। एसएफएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर चुकी है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों व स्वजन ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *