January 25, 2025
TERORIST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सोमवार की सुबह आतंकी हमले में भारत- पाक सीमा पर तैनात आर्मी की एयर डिफेंस यूनिट में हवलदार भोरे के तिवारी चफवा गांव के 32 वर्षीय मनीष कुमार, पुत्र मार्कंडेय तिवारी शहीद हो गए।

उनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। डिफेंस आर्मी कोर यूनिट ने उनके शहीद होने की सूचना सोमवार की दोपहर 12:00 बजे परिजनों को दी। बताया जा रहा है कि अहले सुबह मनीष अपने पोस्ट से ड्यूटी कर यूनिट की तरफ लौट रहे थे।

इस दौरान घात लगाए आतंकियों ने हमला कर दिया। उनकी यूनिट के अधिकारियों ने शहीद मनीष के पिता मार्कण्डेय तिवारी को कॉल कर एयर बेस की जानकारी भी ली, ताकि पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाया जा सके। पार्थिव शरीर मंगलवार को आने की संभावना है। मनीष 13 वर्ष पूर्व सेना की एयर डिफेंस यूनिट में तैनात हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *