December 6, 2024

जोगसर थानाक्षेत्र स्थित खरमनचक में जय केदार फूडकोर्ट के स्टोर में सोमवार की सुबह पांच बजे हुए सिलिंडर विस्फोट में संचालक कृष्ण झुनझुनवाला और उनके पुत्र प्रसून झुनझुवाला की मौत हो गई। प्रारंभिक  पड़ताल में धमाका स्टोर में रखे इनवर्टर में शार्ट सर्किट से होने की बात सामने आई है। आग की लपटें कुछ दूरी पर रखे गैस सिलिंडर को अपनी चपेट में ले लिया था।

आग तकरीबन साढ़े चार बजे भोर में लगी थी। जिससे निकलने वाले धुएं से रेस्टोरेंट के ऊपरी तल पर रहने वाले झुनझुनवाला परिवार को मिली। उसके बाद कृष्ण झुनझुनवाला और उनके पुत्र प्रसून नीचे आए तो देखा कि रेस्टोरेंट के स्टोर से आग की लपटें निकल रही है। जैसे ही स्टोर का लाक खोला तभी जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आए पिता- पुत्र के चीथड़े उड़ गए। सिटी एसपी डा. के रामदास पुलिस टीम के साथपहुंच और जानकारी ली।

 भागलपुर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा लालू ने शोक प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है। कृष्णा झुनझुनवाला रेस्टोरेंट खोलने के पूर्व वहां विष्णु प्रिंटर्स नाम से प्रिंटिंग प्रेस चलाया करते थे। एक वर्ष पहले अपने प्रिंटिंग प्रेस वाली जगह पर जय केदार फूडकोर्ट नाम से पिता-पुत्र रेस्टोरेंट चलाने लगे। परिजनों ने बताया कि पहले शार्ट सर्किट से आग लगी थी। धमाका इतना शक्तिशाली था कि रेस्टोरेंट के स्टोर में लगा लोहे का मजबूत दरवाजा रेस्टोरेंट से कुछ दूर जा गिरा और अंदर की सीढ़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि निर्माणधीन भवन में संचालित रेस्टोरेंट का फायर सेफ्टी संबंधित एनओसी नहीं लेने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र की भी व्यवस्था नहीं की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *