कैमूर के कुदरा क्षेत्र स्थित नाथूपुर गांव के पास गुरुवार दोपहर दो बजे ग्रामीणों ने सांसद मनोज कुमार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में सांसद का सिर फट गया। उनके अंगरक्षक और पीए भी घायल हो गए। सांसद को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकाला जा रहा था।
इस दौरान सांसद के स्कूल के सामने सड़क पर खड़ी स्कूल बस को लेकर विवाद शुरू हुआ। स्कूल के कर्मी ने जुलूस में शामिल रिटायर डीएसपी अखिलेश्वर चौबे की पिटाई कर दी। इसमें उनका सिर फट गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच बीच-बचाव करने आए सांसद से मारपीट की। इसमें उनका सिर फट गया। भीड़ ने व्कार के शीशे तोड़ दिए। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है।
सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने कहा, जुलूस के दौरान भीड़ ने उनके चालक को पीटा। वहां से हमने सबको हटा दिया। बाद में लाठी-डंडे के साथ आए ग्रामीणों ने भाई मनोज पर हमला कर दिया। अखिलेश्वर चौबे का कहना है कि सांसद के भाई ने गलत तरीके से भूमि ली है। इस मामले में हस्तक्षेप करने वालों को पीटा गया।