June 13, 2025
arrest

मंगलवार की देर रात वाहन जांच की आड़ में गश्ती पुलिस ने एक कार सवार से 1.10 लाख रुपये जबरन ले लिया. कार मालिक की शिकायत पर मामले की जांच की गयी. जांच में सत्यता पाये जाने पर एसपी के निर्देश पर गश्ती दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार, सिपाही योगेंद्र पासवान एवं गस्ती पुलिस गाड़ी का निजी चालक अमन कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं। यह वाकया मंगलवार की रात्रि करीब 12 बजे पूर्णिया श्रीनगर मार्ग पर चुन्नी उरांव चौक के पास का है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकिया शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कानकारी एवं कार्मिकों को पुलिस करने की कार्रवाई की जा रही है।

शिकायतकतां कसबा थाना क्षेत्र के मोहिनी निवासी अभिनन्दन यादव के बताया कि बीत गात्रि करीब 12 बजे अपनी कार से कानकी जा रहे थे चुन्नी व चौक के पास पहनने से बिल की गाडी लगी हुई थी. पुलिस में गाड़ी रोककर जांच करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *