July 10, 2025
NALANDA

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) व नालंदा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मंगलवार को एक हथियार तस्कर की फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ हो गई। हरनौत से बिहारशरीफ के रास्ते में सरथा के पास जैसे ही बुलेट प्रुफ इंडिवर कार से भाग रहे तस्कर को रोकने का प्रयास किया गया, उसने एसटीएफ के वाहन में टक्कर मार दी और स्वयं वाहन से कूदकर फायरिंग करते भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा तो उसके पास से आस्ट्रिया निर्मित ग्लोक पिस्टल व दो मैगजीन में भरी 22 गोलियां जब्त की गईं। डीएसपी -2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में उसने भू माफिया अरविंद कुमार सिंह से गठजोड़ की बात बताई। इसके बाद उसकी निशानदेही पर भू माफिया के हरनौत स्थित घर पर छापेमारी की गई, जहां से 0.315 बोर की एक राइफल एवं उसकी 132 गोलियां तथा 0.32 बोर का एक रिवाल्वर एवं 64 गोलियां तथा 750 मिली की बोतल में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही अरविंद कुमार सिंह व उसके पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसके घर में रह रहे दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी पकड़े गए। जिनकी पहचान कुंदन कुमार और मुन्ना कुमार के रूप में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *