January 25, 2025
POLITICAL MURDER

कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में पैक्स चुनाव की रंजिश में रविवार को दो पक्षों में मारपीट के बाद गोलीबारी हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

गोली लगने से जख्मी एक व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो राइफल जब्त किया है। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि मतगणना के बाद

दोनों पक्ष आपस में पहले तू-तू मैं- मैं करते हुए एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को दो गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को दो गोली लगी है, जिनका नाम प्रीतेश्वर कुमार (पिता छोटे लाल सिंह) है। बालेश्वर कुमार, कमलेश सिंह, उमाशंकर सिंह, रौलेश कुमार व आनन्द कुमार मारपीट में घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *