January 25, 2025
NABADA

जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत में माइका खनन के दौरान जान जाने का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह भी सवैयाटांड़ पंचायत के कड़रुआ माइंस में माइका खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत व दो के घायल होने की सूचना है।

घटना की सूचना पर रजौली अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस न शव बरामद कर पाईं और न घायलों की पहचान कर सकी। अवैध रूप से माइका माइनिंग करने वाले पुलिस के पहुंचने से पहले शव व घायलों को गायब कर चुके थे। मामले में पुलिस देर शाम तक खाक छानती रही। इस संबंध में एसआइ अजय कुमार ने बताया कि एक मजदूर की मौत व दो के घायल होने की सूचना मिली है। मजदूरों के स्वजन से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर खून के धब्बे दिखे हैं। ब्लास्टिंग में प्रयुक्त स्विच बोर्ड व सोलर पैनल समेत कई सामग्रियां बरामद की गई हैं। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कहरुआ माईस का संचालन सिमरातरी गांव निवासी महेंद्र तुरिया कराते हैं। यहां थाना क्षेत्र की धमनी पंचायत के गिरगी गांव के मजदूर खनन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल धंस गई और तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इसके बाद माइका खनन से जुड़े लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले शवों को जंगल में पहुंचा दिया और घायलों को रांची के निजी अस्पताल में भर्ती करा उपचार करा रहे हैं। सवैयाटांड़ पंचायत के शारदा, कड़रुआ, सेठवा, फगुनी समेत दर्जनों माइका खदान में दिन में ही जिलेटिन और डेटोनेटर से ब्लास्टिंग कर खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार प्रतिदिन ब्लास्टिंग होती है, जिसकी जानकारी सपही चेकनाका के वनकर्मियों को भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *