July 10, 2025
darbhanga

अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के बलहा में बुधवार की देर रात बदमाशों ने कपड़ा दुकानदार और उनके चालक को गोली मार दी। गंभीर स्थिति को देखते हुए कपड़ा व्यवसायी को पटना के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि जख्मियों की पहचान आरव साड़ी एंड रेडिमेड के दुकानदार अमित कुमार और उनके चालक मल्हीपट्टी निवासी अशोक कुमार के रूप में की गई है। अमित की छाती में गोली लगी है।

जिसकी हालत गंभीर है। वहीं चालक अशोक को पैर में गोली लगी है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। बदमाशों की संख्या 10 थी। सभी अपने चेहरे को गमछा से ढके हुए थे। उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष तक बताई जा रही हैं। उधर, गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने घटनास्थल का मुआयना किया। बताया गया कि कपड़ा व्यवसायी और उनके चालक को गोली मारने से पहले सभी बदमाशों ने एक ताड़ी दुकान का ताला तोड़ दिया।

इसके बाद अंदर बैठकर सभी ने ताड़ी पी। फिर बदमाशों ने स्वर्णकार ज्वेलर्स दुकान का ताला और लाकर को तोड़कर लगभग 10 हजार रुपये की सामान चोरी कर ली। उसके बाद सभी बदमाश जख्मी अमित कुमार के भाई श्रवण महथा के किराना स्टोर्स के शटर को तोड़ने की कोशिश की। आवाज सुनकर किराना स्टोर्स से सटे कपड़ा दुकान में सो रहे कपड़ा व्यवसायी अमित कुमार, उनके भाई श्रवण महथा और चालक अशोक कुमार की नींद टूट गई। उन्होंने 112 व एपीएम थाना की पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *