October 12, 2024

अमेरिकी कंपनी का नाम लेकर शेयर ट्रेडिंग का झांसा दे साइबर अपराधियों ने ट्रांसपोर्टनगर के एक ब्लॉककर्मी से 51 लाख की ठगी कर ली। इस बाबत पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं अश्लील तस्वीर रिश्तेदारों को भेजने की बात कह युवती से भी रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनसे वेब स्टॉक डॉट कॉम के माध्यम से साइबर अपराधियों ने संपर्क किया। इसके बाद एक एप डाउनलोड करवाकर उन्हें अमेरिकी कंपनी और एसबीआई के बीच हुए करार की झूठी कहानी सुनाई गई। एक व्हाट्स एप नंबर पर जोड़कर ठगों ने पहले उन्हें कुछ राशि उपलब्ध कराई। फिर 51 लाख रुपये की ठगी कर ली।

बाद में ठग उनसे मुनाफा की रकम देने के लिये और रुपये मांगने लगे जिसके बाद सच्चाई का पता चला। दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने कई लोगों को विभिन्न तरह का झांसा देकर ठगी की। फुलवारी थाना इलाके के खोजा ईमली निवासी एक युवती से कुरियर के नाम पर 70 हजार की ठगी की गई है। मालसलामी थाना इलाके के पटनासिटी के रहने वाले मोनू कुमार से बिजली बिल रिचार्ज कराने के नाम पर शातिरों ने बैंक खाता से 27766 रुपये उड़ा दिए।

इसी प्रकार साइबर अपराधियों ने रामकृष्णा नगर थाना इलाके जगनपुरा निवासी महिला से पंजाब नेशनल बैंक का कर्मी बताकर उनके बैंक खाता से तीन बार में एक लाख से अधिक रुपये उड़ा लिए। हवाई अड्डा थाना इलाके के एक शख्स को बिजली कटने का झांसा देकर 32 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। पीरबहोर थानांतर्गत एनीबेसेंट रोड में रहने वाले एक व्यक्ति के भाई सऊदी अरब में काम करते हैं। उसे डजिटल अरेस्ट का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक लाख रुपये ठग लिये। एक युवती को सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीर अपलोड करने की धमकी देकर जालसाजों ने 1.63 लाख रुपये ठग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *