
शहर का सबसे पॉश इलाका कहे जाना वाला बोरिंग रोड इलाके में गुरुवार की रात ऑटो सवार 58 वर्षीया महिला पत्रकार कला राय से अपराधियों ने छिनतई का प्रयास किया। छिनतई के दौरान ऑटो ड्राइवर महिला पत्रकार को घर का रूट छोड़ कर पाटलिपुत्र पानी टंकी की ओर लेकर जाने लगे। यह देख वह घबरा गयीं और किसी तरह अपराधियों के चंगुल छूट कर ऑटो से सड़क पर छलांग लगा दी. इसके बाद ऑटो सवार तीनों अपराधी दोबारा उन्हें फिर पकड़ने आ ही रहे थे कि महिला पत्रकार ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए भागने लगीं। आवाज सुन कर एक ऑटो व अन्य लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों की भीड़ देख कर अपराधी जेडी मिश्रा पथ की ओर फरार हो गये।
घटना में महिला पत्रकार का हाथ टूट गया है। वहीं, कई जगह चोटें भी आयी हैं. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची. महिला ने पुलिस से कहा दरअसल, रात 8:20 बजे पत्रकार कला राय बोरिंग रोड चौराहा स्थित कार्यालय से निकल कर ऑटो के इंतजार में खड़ी थीं। इसी दौरान ऑटो चालक आया और पूछा कि मैडम, कहां जाना है? कला राय ने कहा कि अल्पना मार्केट के पास जाना है। इसके बाद ऑटो चालक उन्हें बैठा कर आगे बढ़ने लगा। कुछ दूर आगे बढ़ते ही ऑटो में दो लोग आकर बैठ गये, बैठते ही दोनों बैग कि फिलहाल मुझे घर छोड़ दीजिए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठा कर घर पहुंचाया। पाटलिपुत्र छिनने का प्रयास करने लगे। इसकी शिकायत जब कला राय ने ड्राइवर से की, तो ड्राइवर पीछे मुड़ कर देखा और मुस्कुराते हुए सीधे पानी टंकी के पास सुनसान रास्ते की ओर मोड़ दिया। यह देख वह घबरा गयीं और फिर किसी तरह पीछे बैठे दोनों अपराधियों के चंगुल से छूट कर ऑटो से सड़क पर कूद गयीं। इसके बाद चिल्लाते हुए वह मुख्य सड़क पर आ गयीं।
थानेदार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वरीय अधिकारियों जहां तीन थानों की रहती है पुलिस, वहां हुई ऐसी घटना मालूम हो। कि बोरिंग रोड चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस समेत तीन थाना कोतवाली, एसकेपुरी और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौजूद रहती है। लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती है। इसके बावजूद ऑटो सवार अपराधियों ने खुलेआम महिला के साथ छिनतई की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त ऑटो में सफर करना खतरनाक हो गया है. लगातार ऑटो गिरोह छिनतई और लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं। इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं पटना के अन्य थाना क्षेत्रो में हो चुके हैं। को भी घटना की सूचना दी गयी है। फिलहाल महिला के कहने पर उन्हें सही-सलामत घर छोड़ दिया गया है।