साइबर ठगों ने वाट्सएप नंबर से शास्त्रीनगर निवासी महिला को निवेश संबंधी मैसेज किया। संपर्क करने पर शातिरों ने पीड़िता को बताया कि कंपनी में निवेश करने पर 45 दिनों में उनके रुपये दो गुना हो जाएंगे। महिला ठगों के झांसे में आ गई। उन्होंने लालच में आकर अपना और परिवार के अन्य दो सदस्यों का करीब 10 लाख रुपये एप के माध्यम से शातिरों के खाते में भेज दिए। जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने घटना की शिकायत साइबर पुलिस में की। वहीं शातिरों ने अलग-अलग बहाने से पांच लोगों से कुल 12.64 लाख की ठगी कर ली।
पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठगों ने अन्य मामले में पालीगंज निवासी युवक को अपना शिकार बनाया। शातिरों ने फोन कर पीड़ित को बताया कि वह मुंबई पुलिस का अधिकारी बोल रहा है। पूजा मात्रे नाम की महिला ने आपके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तारी के डर से पीड़ित ने 86 हजार रूपये ठगों के खाते में स्थानांतरित कर दिए। बीते दिनों कदमकुआं निवासी महिला के पास एक अंजान नंबर से फोन आया।