March 23, 2025
BIHAR

पितृपक्ष मेला-2024 का विधिवत समापन बुधवार की शाम हो गया। मोक्षधाम में 16 दिनों तक चले पितृ मेले का सफलतापूर्वक समापन समारोह में जिला व पुलिस प्रशासन से लेकर स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिकों की सराहना हुई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के पर्यटन व उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस बार क्यूआर कोड से पिंडदानियों काफी सुझाव मिले। मंत्री ने कहा कि के बिहार की छवि लगातार बेहतर हो रही है।

कहा कि डीएम पूरी तत्परता के साथ लगे रहे तो उनकी टीम भी मुस्तैद रही। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिंडदानियों को गंगाजल दिया गया। सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनने के बाद से लगातार विकास हो रहा है। मेले को लेकर लगातार सीएम समीक्षा करते रहे हैं। मेले में सभी विभागों ने ईमानदारी व जिम्मेवारी से काम किया है। आम नागरिक व दुकानदारों ने भी बेहतर सेवा दी। सभी के सहयोग से मेला सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *