वर्षा के दौरान अटल पथ की तरफ न्यू सचिवालय स्थित विकास भवन की चारदीवारी का हिस्सा बुधवार को धराशायी हो गया। हालांकि, इससे यातायात प्रभावित नहीं हुआ। भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विश्वेश्वरैया भवन एवं विकास भवन के लिये नई चारदीवारी बनाने की योजना स्वीकृत है। निविदा भी हो चुकी है। विश्वेश्वरैया भवन की चारदिवारी के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। विकास भवन की चारदीवारी की निविदा की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।