
विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से नालंदा के बिहारशरीफ व शेखपुरा के अरियरी में हथियार जमा किये गये थे. एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार को भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं. शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के सनैया गांव में दो बंदूक, दो कट्टा व 46 कारतूसों के साथ सनैया निवासी मो असलम खान और उसके पुत्र मो अकबर खान को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गुफापर गांव में शशि रंजन यादव उर्फ गुड्डू कुमार के घर से 7.65 एमएम की की एकै एक पिस्टल, दो मैगजीन, नाइन एमएम के 56 कारतूस, 7.65 एमएम के 30 और 38 एमएम के 13 कारतूस बरामद किये गये हैं. साथ ही 1,33,400 नकद भी बरामद किया है. पुलिस ने गृहस्वामी शशि रंजन यादव उर्फ गुड्डू कुमार और गुलशन कुमार (पिता अजय सिंह, निवासी नरर्चवार थाना हरनौत) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दोनों से कई जानकारियां मिली हैं. इस मामले की प्राथमिकी दीपनगर थाने में दर्ज की गयी है. छापामारी दल में दीपनगर थानाध्यक्ष और उनकी टीम के साथ एसटीएफ पटना के अधिकारी शामिल थे. वहीं, शेखपुरा के सपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अरियरी प्रखंड के सनैया गांव के मो. असलम खान के पुत्र अकबर खान ने घर में हथियारों का जखीरा जमा किया है. इसके बाद छापेमारी की गयी, जिसमें दो बंदूक, दो कट्टा और 12 बोर का 18 तथा 0.315 बोर के 28 कारतूस को बरामद किये गये हैं. दोनों प्रखंड जदयू की हत्या के मामले में चार्जशीटेड हैं.