
नाने आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज को गुमटी के फस टायर फूंक आगजनी एक किया। सड़क पर शव रख हत्यारों की का परिवार को न्याय, आश्रितों को ने कुआवजा और मृतवा दोनों बच्चों के सोकार देह नात आज कार्यक्रम में हुई पोोलीबारी में हल्ल्याई मनीष की मौत के रबाद मंगलवार को परिजनों ने करते हुए सड़क जाम कर हंगामा पहचान कर गिरफ्तार करने, पीड़ित लालन पालन की व्यवस्था करने समेत अया मांगों को उठाया। लगभग पांच घंटे तक सुदर्शन पथ को जाम रखा। सूचना पर मेहंदीगंज, आलमगंज व खाजेकला थाना की पुलिस पहुंची और नासाक्षकत के बाद सड़क जाम हटाया। इस कारण सुदर्शन पथ, संपर्क पथ सचाव बहादुर रोड और अशोक राजपथ पर पश्चिम दरवाजा तक जाम की स्थिति कायम थी।
इस दौरान लोगों से पुलिस की तीखी झड़प हुई. सड़क जाम हटाने के बाद परिवार के लोग शाय को दाह संस्कार के लिए ले गये। मेहदीमगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने ताया कि मृतक के भाई अजय कुमार के बयान पर हत्या में अज्ञात के खलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है. गर्दन में लगी थी मनीष को गो जमीन विवाद में हुई थी फायरिंग मृतक के भाई अजय का कहना है कि जमीन ब्रोकर का कार्य करने वाले बेटी की मां का श्राद्ध था। उसी में भोज में खाना बनाने के लिए मनीष गया था। बताते चलें कि मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी कस्बा लोहा के पुल के समीप रहने वाले दीप नारायण महतो की पत्नी के निधन के बाद सोमवार की रात को लगभग नौ बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई व मारपीट हुई. इसके बाद हुई फायरिंग में खाना बना रहे हलवाई 20 वर्षीय मनीष कुमार को गोली लग गयी।
जिससे वो गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में छानबीन की जा रही है। पुलिस जल्द ही गुत्थी सुलझायेगी। महेंदीगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना में मृतक मनीष को गर्दन में गोली लगी थी। मृतक की बहन प्रीति कुमारी और भाई अजय पंडित ने बताया कि हलवाई का कार्य करने वाले ठेकेदार दिलीप पडित के साथ वह काम करने गया था। इसी बीच में फायरिंग हुई। जिससे उसकी मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि घटना के एक घंटे बाद उन्हें सूचना दी गयी। जब वहां पहुंचा तो कहा शव नहीं मिला. इसी बीच खोजबीन के बीच लगभग एक घंटे के बाद पता चला कि शव अगमकुआं स्थित एनएमसी में है. इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे। परिजनों का कहना है कि शव किसने यहां छोड़ा, पता नहीं है। मृतक दो बच्चों का पिता है. घटना के बाद जाम स्थल पर ही पत्नी पति की मौतं से बच्चों को लेकर बदहवास पड़ी थी।