November 8, 2025
PAT1

उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम ने शुक्रवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप छाई रोड में जब्त एक पिकअप वैन से नौ लाख रुपए का प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया। चालक मौका पाकर फरार हो गया। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गश्ती के दौरान दीदारगंज के समीप संदिग्ध हालत में एक पिकअप वैन के तेज रफ्तार में भागने की सूचना मिली।
मद्य निषेध निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने पिकअप वैन को जब रोकने का प्रयास किया तो चालक ने वैन को गड्‌ढा में गिराने का प्रयास किया। इसी बीच टीम वैन के करीब पहुंच गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो 50 कार्टन से 7500 बोतल में 750 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया।
टीम ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया। सहायक आयुक्त ने बताया कि जब सीरप लगभग नौ लाख का है। सीरप सोयाबीन और चिप्स की बोरियों के बीच छिपा कर रखा हुआ था। छापेमारी दल में सहायक आरक्षी निरीक्षक नेहा कुमारी, सिपाही रौशन कुमार और पुरुषोत्तमकुमार शामिल रहे। सहायक आयुक्त ने बताया जब्त वाहन के आधार पर टीम आगे की जांच में जुटी है। फरार चालक की तलाश मे छापेमारी हो रही है। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि जब्त सीरप कहां से लाया गया और कहां पहुंचाया जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *