January 19, 2026
TATA STEEL

टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में युवराज संधू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ अंडर 64 का शानदार कार्ड खेला  व लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान के लिए जगह बनायी. दो करोड़ रुपये की इनामी राशि वाला टूर्नामेंट पीजीटीआई का सीजन फिनाले है, जो जमशेदपुर के बेलडीह व गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जा रहा है।  शुक्रवार को बेलडीह गोल्फ कोर्स पर खेलने वाले युवराज (67-64) ने दो राउंड के बाद कुल 11 अंडर 131 का स्कोर बनाया।

इसके साथ ही उन्होंने तीन शॉट की बढ़त हासिल करते हुए लीडरबोर्ड में सात स्थान की छलांग लगायी व आठवें स्थान से सीधे शीर्ष पर पहुंच गए।  इस वर्ष पीजीटीआई पर छह खिताब जीत चुके युवराज ने 2025 का पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब पहले ही अपने नाम कर लिया है व इसके साथ ही अगले वर्ष डीपी वल्र्ड टूर में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब संधू पीजीटीआई पर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. 21 वर्षीय शुभम जगलान (68-66) ने पीजीटीआई पर अपने तीसरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में गोलमुरी गोल्फ कोर्स पर चार अंडर 66 का स्कोर बनाया।

उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए. युवराज ने कहा कि गुरुवार को पहले राउंड तक लगातार हफ्तों खेलने की वजह से शरीर पर थकान साफ नजर आ रही थी, लेकिन आज शरीर कहीं ज्यादा तरोताजा महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि मेरी बॉल-स्ट्राइकिंग में भी काफी सुधार देखने को मिला. बेलडीह में हवा थोड़ी तेज थी और मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में और बेहतर खेल पाता। उन्होंने कहा कि एशिया में इसी तरह की परिस्थितियों में काफी खेलने का अनुभव रहा है, जिससे ऐसे हालात मेरे खेल को और निखारते हैं व उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *