सोन व गंगा के पानी में वृद्धि से उत्तरी दियारे के लोग तीन दिनों से परेशान है अब बाढ़ के पानी नए क्षेत्र पश्चिम दियारा में भी बढ़ चला है। रामघाट पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है जिस कारण पश्चिमी दियारा से वाहनों का परिचालन बंद हो गया। पश्चिमी दियारे के लोगों को कहीं कमर तक तो कही ठेहुना तक पानी में ही प्रवेश कर उन्हें मुख्यालय मनेर आना पड़ रहा है।
किस क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खासकर प्रसव एवं बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के पानी का प्रभाव से मनेर का बाजार भी देखा जा रहा है जहां सन्नाटा पसरा है क्योंकि दियारे के ऊपर • ही बाजार टिकी है। विधायक भाई वीरेंद्र ने बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन के इंतजाम के साथ घरों में घुसे पानी के कारण मुआवजा, फसल क्षति और जानवरों का चारा उपलब्ध कराने की मांग की है।
मौके पर उपसभापति शंकर यादव, पार्षद स्नेहा कुमारी, रणवीर कुमार आदि थे। मनेर में गुरुवार को बाढ़ प्रभावित दियारा के गांवों का भाजपा नेताओं ने दौरा किया। वहीं धनरुआ में कुछ स्कूलों में भी नदी का पानी प्रवेश कर गया जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।