पुनपुन के श्रीपालपुर गांव के नीरज कुमार सिंह के पुराने घर पर बुधवार को प्रवचन के दौरान अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके मलबे में दबकर महिलाओं और बच्चों समेत 47 लोग जखनी हो गए। वहां सौ से अधिक लोग एकत्र थे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन के वरीय अधिकारी भी आए और मलबे से निकालकर महिलाएं एवं बच्चों को अस्पताल भेजा।
मसौढ़ी एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि श्रीपालपुर गांव में लगभग 100 लोग एक धार्मिक आयोजन में जुटे थे। ईंट की दीवार गिरने से लोग मलबे के नीचे दब गए। बताया गया कि हादसे में जख्मी 47 लोगों को पुनपुन पीएचसी लाया गया था। इनमें से 24 गंभीर रूप से जख्मी लोगों को पीएमसीएच भेजा गया। चार जख्मी की हालत चिंताजनक है, जबकि 23 को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि नीरज कुमार सिंह के घर में लगभग एक वार्ष से प्रत्येक बुधवार को ज्ञात्मा-मानात्मा संल्या की ओर से धार्मिक कार्यक्रम व शिवचाचां का आयोजन किया जाता है।
दोपहर करीब डेढ़ बजे वयं के बाद प्लास्टिक के बोरे पर महिलाएं और बच्चे बैठे थे। तभी मकान की चसर्देवी का एक हिस्सा निर मड़ा। सूचना के करीब 25 मिस्ट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी लोगों की स्ट्रेचर पर लाद कर एंकुलीन से अस्पताल भेजा गया। हादसे की खबर पाकर पूर्व सांसद रामकुमाल यादव भी पीड़ित मरीवार सी मिलाने पहुंचे।