January 19, 2026
IMG_1493

विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे दौर में मुंबई की टीम ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ ९ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है। मुंबई के गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को केवल १४२ रनों पर ढेर कर दिया, जिसमें शम्स मुलानी ने ५ और शार्दुल ठाकुर ने ४ महत्वपूर्ण विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने ईशान मूलचंदानी का एकमात्र विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम को गुजरात के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, जहाँ ऋषभ पंत ७० रनों की पारी खेलकर आउट हो गए और टीम की स्थिति नाजुक बनी रही।

बिहार और मेघालय के बीच हुए मुकाबले में १४ वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया। वैभव ने मात्र १० गेंदों में ३१ रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें ६ चौके और १ छक्का शामिल था। हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उनके इस आक्रामक आगाज ने बिहार को २१८ रनों के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ा दिया। टूर्नामेंट के अन्य मैचों में पंजाब के अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिससे यह प्रतियोगिता अब और भी रोमांचक मोड़ पर पहुँच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *