July 1, 2025
van

साहेबगंज-केसरिया मार्ग पर धर्मपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे मैजिक वैन व बस की टक्कर में चालक समेत सात स्कूली बच्चे घायल हो गए। वैन नगर परिषद के वैद्यनाथपुर स्थित संत जांस हाई स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद घर पहुंचाने जा रही थी। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। घायलों में छह बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। सभी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि दुर्घटना के समय मैजिक वैन में चालक सहित 12 बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में भर्ती कराया गया। साहेबगंज-केसरिया मार्ग में धर्मपुर गांव के पास का रास्ता काफी घुमावदार है। मैजिक वैन व बस का दाहिना हिस्सा टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *