December 2, 2025
THANA 3

कंकड़बाग में बाइक सवार झपटमारों का आतंक जारी है। बदमाशों ने बीते तीन दिनों ने बैंक कर्मी की पत्नी समेत दो महिलाओं की चेन झपट ली। दोनों घटनाएं पुराना बाइपास इलाके में हुई। काले रंग की बाइक पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। इस संबंध पीड़ितों ने सोमवार को थाने में शिकायत की।

हालांकि थानेदार ने घटना की सूचना होने से इनकार किया है। मुन्नाचक निवासी आरती सिंह सोमवार की शाम बेटी के साथ खरीदारी करने पुराना बाइपास इलाके में गई थीं। खरीदारी करने के बाद दोनों घर के लिए ऑटो पकड़ने मुख्य सड़क पर जा रही थीं। इसी दौरान करीब चार बजे काले रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन झपटकर ली और भाग गए। बाद में महिला ने घटना की सूचना डायल 112 को दी।

जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया और पीड़िता ने लिखित शिकायत थाने में की। वहीं, जहानाबाद निवासी बैंककर्मी मंटू कुमार बैंक शादी समारोह में शामिल होने जगनपुरा आए हुए हैं। 29 नवंबर की शाम वे पत्नी के साथ खरीदारी करने पुराना बाइपास स्थित एक कपड़े की दुकान में गए थे। शाम करीब छह बजे दोनों बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश आए और बैंक कर्मी की पत्नी के गले से दो सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। मिंटू कुमार ने बताया कि दोने चेन का वजन करीब 40 ग्राम था। बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे। इसके कारण वे उनका चेहरा नहीं देख सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *