थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर गांव के एक बुजुर्ग व युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। जहरीला पेय पदार्थ पीने से मौत की चर्चा है। मृतकों में 50 वर्षीय हरेराम तांती के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, 65 वर्षीय चुनचुन सिंह उर्फ चुन्नी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग निजी क्लीनिक में इलाज
के दौरान दोनों की मौत हुई। चर्चा है कि जहरीला पेय पदार्थ पीने
के कारण पहले हरेराम तांती की तबीयत बिगड़ी। उन्हें इलाज के लिए मंगलवार की शाम बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने यह कह भर्ती कराया था कि इन्हें दिखाई नहीं दे रहा है। चिकित्सक ने पूछने पर बताया कि वह थोड़ा शराब भी पीते थे। वहीं, चुनचुन सिंह की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।