आईसीपी बाईपास सड़क पर शनिवार शाम 10.144 किलो चरस के साथ शिक्षक समेत दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत एक करोड़ आंकी जा रही है। नेपाल से चरस की खेप आने की सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने नेपाल की ओर से आ रहे दो लोगों शैलेन्द्र कुमार व अंकेश कुमार को पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्करों में शैलेन्द्र कुमार हरैया स्थित एक सरकारी स्कूल का शिक्षक है।
दोनों आरोपितों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे पैदल हाथ में झोला लिये गम्हरिया की ओर तेजी से जा रहे थे। संदेह होने पर पुलिस ने रोककर दोनों की तलाशी ली। गिरफ्तार आरोपित अंकेश कुमार कोइरीयाटोला व शैलेन्द्र कुमार वार्ड 13 हरैया का निवासी है। पुलिस के अनुसार, एनडीपीएस एक्ट के तहत् केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्करों को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।