April 12, 2025
arrest

दिल्ली से ट्रेन से आकर राजधानी के ज्वेलरी शाप, दुकान व मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के दो बदमाशों को मुसल्लहपुर थाना अध्यक्ष अंकिता कुमारी के नेतृत्व में गश्ती दल ने बुधवार की रात गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में दोनों के पिटू बैग से लोडेड कट्टा व दो खंती बरामद की गई। यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता में डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार दी। उन्होंने बताया कि पटना में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा यह गिरोह मुंबई व दिल्ली से संचालित हो रहा है।

डीएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस नंद नगर कालोनी स्थित एनसीसी कार्यालय के समीप पहुंची। पुलिस को देख सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में खड़े दो युवक भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे युवकों को खदेड़ कर पकड़ा और तलाशी ली। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार 48 वर्षीय मोहम्मद नाजिम के पिट्टू

बैग से दो लोहे की खंती और पैंट की जेब से मोबाइल व फैजान उर्फ फैजी के पास से एक लोडेड कट्टा, मोबाइल व गोली बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान न्यू दिल्ली के दयालपुर थाना के मुस्तफाबाद निवासी मोहम्मद युनूस के पुत्र मोहम्मद नाजिम और यमुना बिहार दिल्ली के मुस्तफाबाद गली नंबर 17 के निवासी मोहम्मद वसीम व के पुत्र फैज उर्फ फैजान के रूप में हुई। दोनों ने डीएसपी को बताया कि दिल्ली से ट्रेन से आने के बाद दिन में मोहल्लों में घूम-घूमकर देखते थे  कि किस दुकान व मकान में क्लोज सर्किट कैमरा नहीं लगा है। बाहर से ताला बंद है या नहीं? दोनों ने यह भी बताया कि मुसल्लहपुर व कदमकुआं थाना क्षेत्र के न्यू मेहता व प्रताप ज्वेलर्स में बुधवार की रात चोरी की योजना थी, जो पुलिस के आने पर विफल हो गई। पुलिस दल में थाना अध्यक्ष, सअनि विपिन कुमार रविकांत कुमार समेत अन्य थे। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज में छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *