December 3, 2025
Jamshedpur (1)

जमशेदपुरवासियों को बुधवार को एक और अत्याधुनिक 100 बेड का अस्पताल मिलने जा रहा. सदर अस्पताल परिसर में बने अत्याधुनिक अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी उद्घाटन करेंगे. नए अस्पताल में उत्तर भारत का पहला सिकल सेल लैब भी होगा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. मंगलवार की देर रात तक सिविल सर्जन डा. साहिर पॉल व उनकी पूरी तैयारी में जुटी हुई थी. अस्पताल में सामान्य से लेकर गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा. आने वाले दिनों में यहां पर मेडिकल कॉलेज भी बनेगा इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जमीन का सर्वे कर चुकी हैबुधवार की दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य मंंत्री इरफान अंसारी सदर अस्पताल परिसर में बने अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।  बताया जाता है कि वे खुद नए अस्पताल की ओपीडी में बैठेंगे। स्वास्थ्य मंत्री के इस तरह के शेड्यूल को लेकर सिविल सर्जन डा. साहिर पॉल व उनकी पूरी टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है।  

अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा लैब: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. साहिर पॉल ने कहा सदर अस्पताल में बने हाई-टेक सिकल सेल लैब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. लैब में कई ऐसी मशीनें लगायी गई हैं कि जिनका उपयोग उत्तर भारत में पहली बार होगी. उन्होंने कहा कि लैब में एक साथ 92 मरीजों की जांच की जाएगी व कुछ घंटे मेंं उन्हें रिपोर्ट भी मिल जाएगी. उन्होंने कहा इस लैब में कोल्हान के साथ राज्यभर से रिपोर्ट भेजी जाएगी. उन्होंन कहा कि लैब का संचालित करने के लिए हैदराबाद से तीन टेक्निशियनों की टीम आयी है।

कई गंभीर बीमारियों के इलाज भी होंगे शुरू

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में हार्ट, न्यूरो, किडनी, कैंसर सहित कई विभाग संचालित होंगे. फिलहाल हार्ट और मधुमेह का ओपीडी शुरू है, जबकि जल्द ही इनडोर सुविधा भी उपलब्ध होगी. सदर अस्पताल को तीन मंजिला बनाने के लिए 11 करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं. अस्पताल में फिलहाल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एमआरआई और सीटी स्कैन भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे मरीजों को बाहर निजी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

6.38 करोड़ की लागत से बना है अत्याधुनिक अस्पताल

सदर अस्पताल परिसर में बना नया अत्याधुनिक अस्पताल करीब 6 करोड़ 38 लाख 90 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है. नए अस्पताल में अत्याधुनिक वार्ड, आक्सीजन सपोर्ट बेड, मिनी आपरेशन थियेटर 24 गुणा 7 एयर कंडीशन सिस्टम, पैथोलाजी लैब, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड, 24 घंटे फार्मेसी व इमरजेंसी, परिजनों के बैठने और रुकने की व्यवस्था, डाक्टर और स्टाफ के लिए अलग रूम, बुनियादी संरचना को मजबूत बनाया गया. अस्पताल में पीएसए प्लांट से आक्सीजन सप्लाई की जाएगी। मरीजों व चिकित्सा कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालय तैयार किए गए हैं. जलापूर्ति के लिए दो डीप बोरिंग, दो 30-30 हजार लीटर के समरसेबल और टंकियां स्थापित की गई हैं।

अस्पताल संचालन के लिए रहेंगी डॉक्टरों व नर्सों की टीम

अस्पताल संचालन के लिए चार चिकित्सक, 35 नर्सें, 10 सपोर्ट स्टाफ, 10 सफाई कर्मी व एक कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति की गई है। जरूरत के अनुसार कर्मचारियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.अस्पताल की सुरक्षा को लगे 14 सीसीटीवी कैमरे सदर अस्पताल परिसर में बने नए अस्पताल की सुविधा के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अस्पताल को 150 केवी सोलर पैनल से लैस किया जा रहा है, जिससे ऊर्जा की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *