October 23, 2025
news 1

सालिमपुर थाना क्षेत्र में सलवार की रात हथियार तस्करी के तिलए जुटे तीन तस्करों को पुलिस ने सिफ्तार किया है। उनके पास से तीन बढ़ा और 25 गोलियां बरामद हुई। इस सम में केस भी दर्ज कराया गया है।

एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने वृषवार को बताया कि विधानसभा नावको लेवन प्रशासन काफी संक्रिन्य लिम्पुर पुलिस की गुप्त सूचना महती कि चक्रछितु गांव में कुछ अगाडी हथियारों की सप्लाई के लिए पुलिस नेइलाके की घेराबंदी महामारीकी इस दौरानसीनुकुमार तथा उसका भाई छोटू कुमार, पिता दंगल सिंह आम चकछितु को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली गई। उसके घर से तीन देसी कट्टा और 70 गोलियां बरामद हुईं।

पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर हथियार तस्करराकेशपासवान, ग्राम करौता बिगहा को गिरफ्तार किया गया। राकेश के घर से प्नांच कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के बाद तीनों हथियार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।डीएसपी ने बताया कि पूछताछ केदौरान तीनों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है। राकेश पासवान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में भी हथियार तस्करी का मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *