अनुमंडल के विभिन्न पूजा स्थल व स्थापित मंदिर में रविवार को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गई। पूरा शहर दुर्गा सप्तशती के पाठ से गूंजायमान रहा। नवरात्र के चौथे दिन बड़ी संख्या में भक्तों ने देवी मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। देवी माता के कई भक्त व्रत-उपवास भी कर रहे हैं। शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में सुबह से ही अशोक राजपथ से मंदिर परिसर तक की भक्तों की दो-दो कतार लगी रही।
सोमवार को भक्त देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की उपासना करेंगे। उधर मारूफगंज व महाराजगंज बड़ी देवी के साथ अन्य पूजा स्थलों पर मंगलवार को महापंचमी की पूजा होगी। शाम में श्री शारदीय दुर्गा का बोधन होगा। मारूफगंज बड़ी देवी उपाध्यक्ष संत लाल गोलवारा सचिव डा. राजेश कुमार और पूजा व्यवस्थापक अतानु साहा ने बताया कि बुधवार को षष्ठादि कल्पारंभ व महाषष्ठी पूजा के बाद शाम को दुर्गा देवी बोधन आमंत्रण व अधिवास होगा। श्री बड़ी देवी जी महाराजगंज के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि बुधवार को बिल्बा अधिवास का अनुष्ठान होगा।
उधर दलहट्टा देवी जी, श्री नंदगोला बड़ी देवी जी, बंगाली समुदाय की ओर से गायघाट स्थित सांस्कृतिक परिषद गुलजारबाग, खाजेकलां बड़ी देवी, तारणी प्रसाद लेन स्थित मुक्तेश्वरनाथ देवी मंदिर, नया गांव पूजा समिति, मनोरंजन पूजा समिति समेत अन्य पूजा समितियों में भी धार्मिक अनुष्ठान हुआ। उधर शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी में महंत विजय शंकर गिरी व भोलू गिरी की देखरेख में मंगला आरती के बाद भक्तों ने भगवती के दर्शन- पूजन किए। महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि मंदिर में सप्तमी से नवमी तक उमड़नेवाली देवी भक्तों की भीड़ व दर्शन पूजन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्लोज सर्किट कैमरे की नजर रहेगी। शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी में महंत अभिषेक अनंत द्विवेदी व विवेक द्विवेदी, अगमकुआं शीतला माता मंदिर के पुजारी जयप्रकाश, पंकज, मनोज श्रीमाली उर्फ छोटू पुजारी, विनोद पुजारी, संजीत पुजारी, अमरनाथ बबलू व सुनील कुमार के साथ सर्व मंगला देवी मंदिर गुलजारबाग में पुजारी द्वारिकानंद।