हवेली खड़गपुर- तारापुर एमडीआर (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप गुहिया नदी पर बने पुल का ऊपरी हिस्सा नदी के तेज – बहाव के कारण लगभग एक फीट धंस गया। वहां पर बालू की बोरियां और ईंट से घेर दिया गया है। सुरक्षा दीवार में भी दरारें आ गई हैं। पुल धंसने के बाद भी छोटे-बड़े और मालवाहक वाहनों का परिचालन हो रहा है। गुहिया नदी पर लगभग 32 मीटर लंबे पुल का निर्माण 45 वर्ष पहले हुआ है।
पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के सहायक अभियंता भगवान दत्त यादव ने बताया कि गुहिया नदी पर बने पुल का ऊपरी हिस्सा एक फीट धंस जाने की सूचना है। शनिवार को बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को आगाह किया जाएगा। उन्होंने पुल पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं करने की अपील की। हवेली खड़गपुर-तारापुर पथ डबल लेन का बनना है। इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। पथ में जितने भी पुराने पुल-पुलिया हैं उन्हें तोड़कर नया बनाया जाए।