July 15, 2025
PATNA

कंकड़बाग निवासी निजी बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक अभिषेक वरुण संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गए। आधी रात परिजनों को फोन कर उन्होंने खुद के दुर्घटनाग्रस्त होने की बात कही थी। लेकिन बाद में उनका फोन बंद हो गया। परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

उधर, परिजनों की शिकायत पर कंकड़बाग पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी पटना सदर-1 अभिनव ने बताया कि रविवार को अंतिम बार वह स्कूटी से बेऊर इलाके में जाते दिखे हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ के अलावा तकनीकी अनुसंधान की मदद से उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रही है। अभिषेक

वरुण परिवार के साथ कंकड़बाग इलाके में रहते हैं। रविवार रात स्कूटी से एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे। फंक्शन के बाद उन्होंने पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया। दोस्त के घर जाने की बात बता खुद वहीं रुक गए। पत्नी ने घर पहुंचने पर अभिषेक को फोन किया तो उन्होंने जल्द घर लौटने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *