January 19, 2026
tim

धनुष और कृति सैनन स्टारर तेरे इश्क में ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत की है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दर्शकों से तगड़ी प्रतिक्रिया मिली है। सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 16.5 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग दी। इस कमाई के साथ यह ‘सैयारा’ के बाद 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनर बन गई है।

कहानी एक गुस्सैल, बेपरवाह युवक शंकर (धनुष) की है, जिसकी दुनिया तब बदलती है जब उसे कॉलेज की स्टूडेंट मुक्ति (कृति सेनन) से प्यार हो जाता है। रोमांस परवान चढ़ता है, लेकिन अचानक मुक्ति उससे दूरी बनाकर किसी और से शादी का फैसला कर लेती है और यहीं से कहानी में तीखा मोड़ आता है। इसके बाद शुरू होता है इमोशन, दर्द और जबरदस्त ड्रामा का सिलसिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *